RAILWAY STATION के कर्मचारी हड़ताल पर, इंदौर में नहीं हुई ट्रेनों की सफाई | INDORE NEWS

इंदौर। दो माह से वेतन (Salary) नहीं मिलने से नाराज रेलवे के सफाई कर्मचारियों ने रविवार को हड़ताल कर दी। सफाई कर्मचारियों द्वारा हड़ताल (Strike by cleaning staff) करने के कारण ट्रेनों (Trains) की सफाई नहीं हो सकी। 

इसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी वहीं मामले में जिम्मेदारों ने मौन साध रखा है। इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की सफाई करने वाली ओरियंट ग्रुप के कर्मचारियों (EMPLOYEE) ने रविवार को काम बंद कर हड़ताल कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है, साथ ही पिछले दो माह से वेतन भी जारी नहीं किया गया है। नाराज कर्मचारी ट्रेनों की सफाई छोड़कर रेलवे स्टेशन के पास स्थित गांधी हॉल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। 

इस मामले को रेलवे अफसर दबाने में लगे हुए है। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अवंतिका एक्सप्रेस, ओवरनाइट सहित लगभग आधा दर्जन ट्रेनों की सफाई नहीं हो सकी।