UPAY APP यहां से DOWNLOAD करें, बिजली की COMPLAINT दर्ज कराएं | MPMKVVCL

मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ता बिजली फॉल्ट और बिल संबंधी शिकायत दर्ज करवाने के लिए टोल फ्री नंबर के अलावा मोबाइल एप 'उपाय (UPAY)' पर भी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। एप से सीधे उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर में दर्ज करा सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आईटी विभाग द्वारा इस एप के जरिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान के अलावा विद्युत अवरोध और बिलिंग संबंधी शिकायतें दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एप में लॉग इन की बाध्यता नहीं है।

कैसे उपयोग करें
उपाय (UPAY) एप को को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। 
भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के उपभोक्ता उपयोग कर सकेंगे। 
उपभोक्ता बिल में दर्ज आईवीआरएस या उपभोक्ता आईडी नंबर एप में सबमिट करेंगे, तो उनके कनेक्शन के सभी विवरण स्वत: खुल जाएंगे। 
यदि उपभोक्ता की शिकायत अन्य व्यक्ति या अन्य पते की है, तो एप में अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना कर दें। 
शहर/ क्षेत्र/ कॉलोनी और मकान नंबर की जानकारी भरें। 

अपनी समस्या या माँग के अनुरूप शिकायत की श्रेणी को चुनें। 
आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और एसएमएस से इसकी पुष्टि की जाएगी। 
आप इससे बिजली का बिल भी भर सकते हैं। 
शिकायत दर्ज होने के बाद अगले कुछ ही समय में कंपनी के कॉल सेंटर से फोन आएगा।
शिकायत का सत्यापन कर संबंधित बिजली जोन को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा। 
एप के जरिये उपभोक्ता अपनी शिकायत की स्थिति भी जान सकेंगे। 
अपने MOBILE में UPAY एप DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !