जब तक गो हत्याएं होंगी, मॉब लिंचिंग होती रहेगी : इंद्रेश कुमार | NATIONAL NEWS

अलवर। आरएसएस नेता एवं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग के समर्थन में विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर लोग गोहत्या के पाप से मुक्त हो जाएंगे तो देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी रुक जाएंगी। यानि जब तक गोहत्याएं होती रहेंगी, मॉब लिंचिंग भी जारी रहेगी। एक तरह से इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग को समर्थन दे दिया है। इंद्रेश कुमार ने कहा है कि क्या हम संकल्प नहीं ले सकते कि धरा (धरती) और मानवता गोहत्या के पाप से मुक्त हो जाए। अगर हम इस पाप से मुक्त होने में सफल होंगे तो देश में मॉब लिंचिंग जैसी समस्या भी खत्म हो जाएगी। 

किसी भीड़ की हिंसा अभिनन्दनीय नहीं: इंद्रेश 
अलवर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में इंद्रेश कुमार ने यह प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में इंद्रेश ने कहा, 'किसी भी भीड़ द्वारा की गई हिंसा अभिनन्दनीय नहीं हो सकती। परंतु, दुनिया के जितने भी धर्म हैं, उनमें से किसी के भी धर्मस्थल पर गाय का वध नहीं होता। ईसाई धर्म में गाय को मां माना गया है और इस्लाम में भी गाय के वध को अपराध मानते हैं। ऐसे में क्या हम यह संकल्प नहीं ले सकते कि धरा और मानवता को ऐसे पाप से मुक्त करें। अगर हम मुक्त हो जाएं तो मॉब लिंचिंग जैसी समस्याएं भी हल हो जाएंगी।' 

अलवर में शुक्रवार रात को हुई थी घटना 
बता दें कि अलवर जिले के रामगढ़ इलाके के गांव लल्लावंडी में शुक्रवार रात स्थानीय लोगों ने अकबर उर्फ रकबर नामक शख्स को गो-तस्कर बताकर पीटना शुरू कर दिया। बाद में रकबर की मौत हो गई। इस घटना की सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह तक ने निंदा की थी। राजस्थान सरकार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है, जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!