
गौरतलब है कि बंद के बीच बुधवार को भी मुंबई में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। इस बीच मुलुंड आलाके में कुछ बसों को रोका गया है वहीं वर्ली में दो बेस्ट बसों में तोड़फोड़ हुई है। ठाणें में प्रदर्शनकारियों ने लोकल सेवा रोक दी लेकिन कुछ ही देर में आरपीएफ ने उन्हें खदेड़ दिया।
लोकसभा में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसा के लिए आरएसएस की विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया था तो भाजपा ने कांग्रेस को हिंसा भड़काने वाला नेता करार दिया है। इस सबके बीच करोड़ों आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।