
एक प्राइवेट कंपनी में रीजनल हेड के पोस्ट पर कार्यरत झारखंड के रहने वाले सुदर्शन कुमार 15 दिन पहले ही गुजरात से तिली एरिया की एक पाॅश कॉलोनी में शिफ्ट हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर की शाम पर दोनों हसबैंड और वाइफ और उनका बच्चा शाम को हंसी-खुशी मकरोनिया के मॉल में खरीदी करने गए। देर रात सुदर्शन कुमार ने अपनी वाइफ सुधा से खाना मांगा तो वह नाराज हो गई। दरअसल उस समय सुधा फेसबुक चला रही थी। फेसबुक चलाने से रोकने पर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। सुदर्शन चुपचाप जाकर सो गया।
इधर सुधा सुबह हसबैंड से यह बोलकर निकली कि मैं घर छोड़कर जा रही हूं, और सचमुच चली गई। सुदर्शन को लगा कि सुधा खाली धमकी दे रही है लेकिन घंटे भर बाद सुदर्शन को वाइफ के घर छोड़कर जाने का अहसास हुआ। वह टैक्सी लेकर यहां-वहां ढूंढने निकल गया। आखिर में गोद में चार साल के रोते-बिलखते बेटे को लेकर वह सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचा। पुलिस ने बाप-बेटे को सीसीटीवी के कंट्रोल रूम भेज दिया। यहां पूरा दिन यह परेशान हसबैंड, अपनी वाइफ को अलग-अलग चौराहे-तिराहे और रोड के विजुअल्स में तलाशता रहा। इसी दौरान रात करीब 8 बजे उसे जानकारी मिली कि वाइफ सुधा खुद ही घर पहुंंच गई है।