mVISA की तरफ से रेल टिकट पर 50% कैशबैक का आॅफर

आईआरसीटीसी एप से रेल टिकट बुक करने वालों को mVisa की तरफ से 50 प्रतिशत कैशबैक का आॅफर दिया गया है। यह लिमिटेड टाइम आॅफर है। जो 14 सितम्बर तक एप्लिकेबल रहेगा। आईआरसीटीसी पर एमवीजा के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को टिकट बुक करने पर कैशबैक मिलेगा। नई व्यवस्था के तहत यात्री टिकट की कीमत का भुगतान अब एमवीजा (mVisa) ऐप्लिकेशन से कर पाएगे। mVISA एक प्रकार का ई वॉलेट है जिसमें आप पहले से पैसा रख सकते हैं और टिकट बुक करने के दौरान इस एप की मदद से भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे काम करता है mVISA
आईआरसीटीसी का लाभ लेने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एमवीजा एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप एमवीजा एप को अपने डेबिट, क्रेडिट अकाउंट जोड़ ले। वहां एमवीजा अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लें। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपने mVisa QR कोड को स्कैन कर लें।

जब आप इस एमवीजा एप से पेमेंट करेंगे तो आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को कैशबैक ऑफर भी देगा। आईआरसीटीसी ने 4 सितंबर तक एक प्रमोशनल ऑफर की पेशकश की है जिसके तहत यह कैशबैक दिया जा रहा है। इन रेल टिकटों पर 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !