
भला इसका मतलब नरयल, नरयल होता है क्या? होता है क्या...या? आप भी गजब हो मितरों....मतरो...। लालू प्रसाद ने एक और ट्वीट करते हुए कहा, ‘पहले नोटबंदी की लठैती, फिर कैशलैस की बकैती और डिजिटल डकैती हो रही है। उन्होंने एटीएम का मतलब ‘ऑल टाइम मुनाफा फॉर मोदी एंड पूंजीपति गैंग’ बताया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में राहुल गांधी पर तंज कसा था कि राहुल गांधी ने नारियल से जूस निकालने की बात कही है जबकि नारियल का जूस नहीं होता पानी होता है।