
INDORE NEWS | आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की हत्या के मामले में सोमवार को सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। हत्याकांड की प्रमुख आरोपी जाहिदा परवेज ने अपना वह आवेदन वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने भाजपा नेता ध्रुवनारायण की पत्नी को गवाह के रूप में कोर्ट में बुलाने की मांग की थी। मामले में अंतिम बहस 17 जनवरी को होगी। फैसला फरवरी में आ सकता है।
17 जनवरी को सीबीआई द्वारा अंतिम रूप से अपना पक्ष रखा जाएगा। इसके बाद आरोपियों द्वारा अंतिम दलील दी जाएगी। इस दौरान दोनों पक्षों की प्रक्रिया पूरी हो गई तो कोर्ट द्वारा फैसला सुरक्षित रख लिया जाएगा। यदि दोनों पक्ष के अंतिम तर्क पूरे नहीं हुए तो एक-दो बार तारीख और बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि पांच साल से इस मामले के आरोपी जाहिदा परवेज, सबा फारुखी, शाकिब, ताबिश और इरफान जेल में हैं। इनकी जमानत अर्जी जिला कोर्ट और हाईकोर्ट तक से खारिज हो चुकी है।