
- यह कुल 30जीबी डाटा होगा जो एक साथ दिया जाएगा।
- इसके लिए आपको 1495 रुपए अदा करने होंगे।
- इसकी वैलेडिटी 90 दिन होगी।
- यह केवल 4जी हेंडसेट पर ही चलेगा।
- यह केवल नए ग्राहकों के लिए होगा।
कंपनी ने कहा कि डेटा पैक में उपयुक्त प्रयोग नीति लागू होगी। इस पैक के तहत 30 जीबी तक 90 दिनों 4जी स्पीड मिलेगी और एक बार यह खत्म होने के बाद यह अपने आप 2जी स्पीड पर आ जाएगा। अभी यह पैक दिल्ली सर्किल में उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में सभी सर्किलों में भी इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।