MBA पास बेरोजगार ने पिता को मार डाला

भोपाल। निजामुद्दीन कॉलोनी में एक बेटे ने बुजुर्ग पिता के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि खर्च के लिए पिता ने रुपए देने से इनकार कर दिया था। गुरुवार रात हुई वारदात के वक्त परिवार के सभी सदस्य मेला घूमने गए थे। 

बीएचईएल से रिटायर फखरू जमा खान (67) निजामुद्दीन कॉलोनी के मकान नंबर 40-ए में रहते थे। वे निजामुद्दीन गृह निर्माण सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष थे। उनकी एक बेटी और पांच बेटे हैं। सबसे बड़े बेटे फसीहुज की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। उनसे छोटा हसनेन दिल्ली में इंजीनियर है। मसीहुज एमबीए करने के बाद से बेरोजगार है, जबकि बदरू सेना में सिपाही है। सबसे छोटा बेटा फिरोज इन दिनों कुवैत में है। फखरू के समधी फारुख आजम ने बताया कि हसनेन गुरुवार सुबह दिल्ली से लौटा था। सभी मेला घूमने चले गए। फखरू और मसीहुज घर पर ही थे। तभी मसीहुज ने पिता से खर्च के लिए पैसे मांगे। इनकार किया तो लोहे की रॉड से उनके सिर पर 10 से ज्यादा वार कर दिए। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!