
टीआई दिलीप गंगराड़े के अनुसार मंगलवार को सूचना पर राजेन्द्र नगर क्षेत्र के सिलीकॉन सिटी के बी ब्लॉक के एक फ्लेट में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ किया। सरगना संजय ने पूछताछ में कबूला कि वह मुंबई-कोलकाता और आगरा से फोन पर ही लड़कियों को बुलवा लेता था। शुरुआत में दोस्त विश्व प्रताप ने एक एड एजेंसी खोली थी, लेकिन जब वह नहीं चली तो दोनों ने मिलकर देह व्यापार शुरू किया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। -नप्र
ये आरोपी पकड़ाए
मनोज पिता हीरा (38) निवासी ग्रेटर तिरुपति (एक मासिक पत्रिका निकालता है),
आनंद पिता महेश (32) निवासी देवनगर (एक्सिस बैंक मैनेजर, अजमेर),
प्रिंस पिता अमरेन्द्र (33) निवासी स्कीम 74 (किताब व्यापारी),
रोहित पिता शंकर लाल (24) निवासी पंचम की फेल (एक बैंक में हाउसकीपर ),
विश्वप्रताप पिता राजू सिंह (25) निवासी ग्वालियर (सह संचालक),
संजय पिता बहादुर पिपलानी (37) निवासी पचौर (मुख्य संचालक),
राजेश पिता श्यामलाल (28) निवासी साईंनाथ कॉलोनी (कैपिटल मार्केट में फाइनेंस एडवाइजर) और
आगरा व कोलकाता की चार लडकियां।