
प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पहले दिन सागर दमोह के प्रवास पर कार्यकर्ताओं से खुलकर संवाद और संपर्क किया। भोपाल से रवाना होते ही उनका राहतगढ़, सीहोरा, भापेल, भगवानगंज सागर के भगवानगंज, परेड परिसर में कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ स्वागत किया गया। सागर में विधायक श्रीमति पारूल साहू, श्री प्रदीप लारिया, वरिष्ठ नेता श्री शैलेष केसरवानी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता ने फूल मालाओं से श्री नंदकुमारसिंह चौहान का स्वागत किया।