देश भर में श्रद्धांजलि, मप्र में स्वागत समारोह

भोपाल। सारा देश पठानकोट के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है लेकिन मप्र की बीजेपी सरकार और संगठन जश्न में डूबा हुआ है. 05 जनवरी को भोपाल में जश्न के बाद आज बुन्देलखण्ड में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान दिन भर अपना स्वागत कराते रहे. 

प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पहले दिन सागर दमोह के प्रवास पर कार्यकर्ताओं से खुलकर संवाद और संपर्क किया। भोपाल से रवाना होते ही उनका राहतगढ़, सीहोरा, भापेल, भगवानगंज सागर के भगवानगंज, परेड परिसर में कार्यकर्ताओं ने जोश खरोश के साथ स्वागत किया गया। सागर में विधायक श्रीमति पारूल साहू, श्री प्रदीप लारिया, वरिष्ठ नेता श्री शैलेष केसरवानी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता ने फूल मालाओं से श्री नंदकुमारसिंह चौहान का स्वागत किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!