मप्र में सस्ते LED बल्ब बांटेगी सरकार

भोपाल। बिजली की खपत कम करने प्रदेश में 26 जनवरी से सरकार लोगों को सस्ते एलईडी बल्ब बांटेगी। इन बल्ब का पैसा भी लोगों को नकद नहीं देना होगा। बल्ब की राशि 10 किश्तों में बिजली बिल में जुड़कर आएगी। एक परिवार को आठ वॉट के अधिकतम 10 बल्ब मिलेंगे। प्रत्येक बल्ब की कीमत 80 से 100 रुपए होगी। बाजार में एक एलईडी बल्ब की कीमत 350 से 600 रुपए तक होती है।

पहले चरण में पूरे प्रदेश में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटने का लक्ष्य है। योजना के तहत बिजली कर्मचारी लोगों को घर-घर जाकर बल्ब देंगे। साथ ही कुछ क्षेत्रों में कैंप लगाकर बल्ब बांटे जाएंगे। इनको लेने के लिए बिजली बिल व परिचय पत्र देना होगा। एलईडी बल्ब बिजली कनेक्शन के आधार पर मिलेंगे। एक घर में जितने कनेक्शन होंगे, उसके आधार पर बल्बों की संख्या तय होगी।

तीन साल की होगी वारंटी
बल्ब की तीन साल की वारंटी होगी। इसका उल्लेख टेंडर में भी किया गया है। आमतौर पर एलईडी बल्ब सीएफएल के मुकाबले तीन गुना से अधिक चलते हैं। सीएफएल बल्ब की जीवन अवधि 8 हजार घंटे होती है, जबकि एलईडी बल्ब की जीवन अवधि 25 हजार घंटे होती है। इस तरह एलईडी बल्ब लगाने के बाद इसे बार-बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ये टूटते भी नहीं हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!