स्कॉलरशिप घोटाला: 600 चेक जब्त, आरोपी रिमांड पर

इंदौर। पैरामेडिकल स्कॉलरशिप घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। आदिमजाति कल्याण विभाग व बैंक से दस्तावेज जब्त किए जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने आरोपी से 600 चेक जब्त किए, जिससे रुपए निकाले गए थे।

भंवरकुआ टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक आरोपी अजय हार्डिया, ज्योति हार्डिया और मनीषा शर्मा को फरियादी वैभव हार्डिया निवासी नौलखा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं। फरियादी के मुताबिक 2013 में शासन ने वैभव श्री इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस के लिए मान्यता दी थी। मैंने परिचित अजय से कॉलेज के संबंध में दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा था। आरोपी ने हेराफेरी की और स्वमं-पत्नी और मनीषा के नाम खाते खोल लिए। आरोपी ने कॉलेज चालू बताया और 410 छात्रों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 81 लाख स्कॉलरशिप निकाल ली। टीआई के मुताबिक तीनों आरोपियों ने बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाले हैं। पुलिस ने सोमवार को उनसे 600 चेक बरामद कर लिए। मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांगा जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !