प्रेरक सम्मलेन सम्पन्न, CAC ने किया मार्गदर्शन

नरेंद्र चौधरी/नीमच। योजना को धरातल पर उतारने वाले समाज के अभिन्न अंग प्रेरक है उक्त विचार श्री चांदमल पाटीदार (जिलाध्यक्ष -आज़ाद अध्यापक संघ) ने रामपुर /मनासा  तहसील स्तरीय साक्षर भारत प्रेरक सम्मलेन में बोल रहे थे।

प्रेरको ने अपने भविष्य के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुए 12 अक्टूबर को श्री महादेव मंदिर परिसर जुनापानी में ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन रखा गया। जिसमे दीपक टेलर, देवेन्द्रसिंह शक्तावत CAC, पी.एल.पाटीदार CAC,विनोद मालवीय CAC, बी एल मालवीय CAC,के.एल. चांदनिया (पूर्व जन शिक्षक), शिव जोशी, समरथगिर गोस्वामी(अध्यक्ष -आज़ाद अध्यापक संघ मनासा),गोपालदास बैरागी(राष्ट्रिय सचिव -अ भा सा प्रेरक संघ), विशेष अतिथि रहे।ठाकुर प्रशाद शर्मा ,दारासिंह सिसोदिया,जगदीश पाटीदार,कन्हैयालाल मालवीय अतिथि थे जिनका भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सम्मलेन में प्रेरको ने अपने कार्यो की समीक्षा की व् संगठन मजबूती हेतु रणनीति तय की।जिसके तहत विगत वर्षो का आय व्यय का हिसाब भी समक्ष रखा गया। व् रामपुरा तहसील कार्यकारिणी का गठन भी अध्यापको व् प्रेरको की उपस्थिति में सर्व सहमति से चयन किया गया । 

अखिल भारतीय साक्षरता प्रेरक संघ  में श्री दीपक सोलंकी (अध्यापक) -संयोजक, श्री राकेश पाटीदार (अध्यापक) - संरक्षक,  संतोष मालवीय - अध्यक्ष, अशोक मेघवाल - उपाध्यक्ष, जगदीश जाट - उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रीती तिवारी - सचिव, नरेंद्र रावत - कोषाध्यक्ष, कैलाश मेघवाल - महासचिव, विनोद योगी - महासचिव, कमलेश फरक्या - - संगठनमंत्री, गोपाल रावत - संगठनमंत्री, चयनित हुए ।माया बगाडा, अंगुरबाला भियांजा, शिवकुमार मौर्य, गोविन्द, फूलचंद चौरड़िया सभी प्रेरक भाई बहनो ने व् अथितियों ने स्नेह भोज किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश तावड ने किया व् राजेन्द्रसिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!