भोपाल। मप्र में चुनाव ग्राम पंचायत का हो या लोकसभा का। भाजपा ने वोट हमेशा शिवराज के नाम पर ही मांगे हैं। यहां शिवराज का नाम भाजपा से कहीं ज्यादा बड़ा हो गया है। जश्न भी शिवराज के 10 सालों का मनाया जाने वाला है, भाजपा के 12 सालों का नहीं लेकिन अब भाजपा को दिग्गजों का मानना है कि शिवराज के नाम पर वोट नहीं मिल पाएंगे। शायद इसीलिए रतलाम-झाबुआ उपचुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगने की तैयारी शुरू हो गई है।
रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट वैसे भी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है, इस पर पेटलावद ब्लास्ट मामले ने भाजपा को काफी नुक्सान पहुंचा दिया है। राजेन्द्र कांसवा फरार है और भाजपा के दिग्गजों का निष्कर्ष है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा। अत: उपचुनाव में इन तमाम नुक्सानों की भरपाई के लिए नया कार्ड तैयार किया गया है।
माहौल बदलने के लिए आदिवासी अंचल एवं पेटलावद में भव्य स्तर पर रामकथा, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कराने की तैयारी है। प्रसिद्ध प्रवचनकार मां कनकेश्वरी देवी 22 अक्टूबर से पेटलावद में भागवत कथा करेंगी। झाबुआ में नवरात्रि उत्सव भव्य स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें देशभर के कलाकार प्रस्तुति देने आएंगे।
इस मामले में सतर्कता भी रखी जा रही है कि खुले तौर पर बीजेपी सामने न दिखे। दुर्गोत्सव की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी, उस दिन झाबुआ में भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें हजारों की संख्या में आदिवासी अंचल के लोग शामिल होते हैं। घट स्थापना पूजा कार्यक्रम के लिए खासतौर पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मां कनकेश्वरी देवी एवं संस्कृति राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा सहित अनेक लोग झाबुआ पहुंचेंगे। इसी दिन पेटलावद की भागवत कथा के लिए भूमि पूजन होगा।
घर घर से गेंहू चावल मांग रहे हैं
आयोजन से लोगों को जोड़ने के लिए गांव-गांव से गेहूं-चावल एकत्र किया जा रहा है। विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। शहरों के कारोबारियों एवं संस्थाओं से सहयोग राशि जुटाया जा रहा है। इसके लिए 181 समितियां भी बना ली गईं हैं। भाजपाईयों का यह फुलप्रूफ फार्मूला है कि किसी भी बहाने से व्यक्ति की जेब से 20 रुपए खर्च करा दो, फिर उसकी भावनाएं अपने आप आपके साथ जुड़ जाएंगी।
8 राज्यों के कलाकार बुलाए
इस आदिवासी अंचल के नवरात्रि महोत्सव में आठ राज्यों के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर मनोरंजन करेंगे। इनमें केरल, उत्तराखंड, असम, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात के नर्तक एवं कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकार, हमसफर सीरियल की अभिनेत्री एवं गुजराती फिल्मों के गायक विक्रम चौहान भी अपने आर्केस्ट्रा के साथ मौजूद रहेंगे। आदिवासियों के बीच विक्रम चौहान के गीत काफी लोकप्रिय हैं।
हम तो बस आध्यात्मिक उपचार कर रहे हैंं
पेटलावद हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं। वहां मरघट जैसा सन्नाटा पसरा है, लोगों के भीतर विश्वास जगाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। हिंदू संस्कृति में अकाल मृत्यु के मामलों में श्रीमद भागवत कथा को ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आध्यात्मिक उपचार माना जाता है। पेटलावद सत्संग समिति वहां यह आयोजन करा रही है ताकि माहौल बदल सके।
शैलेष दुबे, बीजेपी जिलाध्यक्ष झाबुआ