अजमेर। यहां एक युवती को नशे का इंजेक्शन देकर 3 महीने तक लगातार रेप करने का मामला सामने आया है। युवती के जेठ ने ही उसका किडनेप किया और हर रोज नशे का इंजेक्शन देकर रेप करता रहा। मामला नागौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ताउसर गांव का है।
जानकारी के अनुसार युवती ने रिपोर्ट मे बताया कि 6 जुलाई को पीडि़ता के रिश्ते मे जेठ अर्जुनपुरा निवासी नेमीचंद खाती सांस के बीमारी होने का हवाला देकर संखवास गांव के लिए निकली थी। इस दौरान आरोपी नेमीचंद पीडि़ता को कार मे संखवास की बजाए कुचामन ले गया और कुचामन में बेहोश का इंजेक्शन देकर हरिद्वार ले आया।
हरिद्वार के एक गांव में तीन माह तक कमरें मे बंद कर नशे के इंजेक्शन लगाकर रेप करता रहा। जिसके बाद दो दिन पहले जैसे-तैसे वह मौका पा कर वहां से भाग निकली। फिलहाल कोतवाली थाने मे दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच श्ाुरू कर दी है। डीएसपी गोवर्धनलाल खटीक को मामले की जांच सौंपी गई है।