कहां छिपा है कांसवा, कोई तो बताओ

भोपाल। पेटलावद ब्लास्ट का मुख्य आरोपी राजेन्द्र कांसवा कहां छिपा है किसी को नहीं पता। एसआईटी दिनरात उसे तलाश रही है। उसकी गिरफ्तारी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि झाबुआ में उपचुनाव आने वाले हैं। यदि वो सलाखों के पीछे नहीं गया तो चुनाव पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसी डर के चलते सीएम ने कास्वा पर इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख कर दी है, फिर भी कोई सूचना नहीं मिल रही। 

एसआईटी की एक टीम कासवा की तलाश में नेपाल पहुंच गई है। टीम को राजेंद्र कासवा के नेपाल में छुपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी कर एसआईटी की एक टीम को नेपाल रवाना कर दिया गया। साथ ही नेपाल प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। 

नेपाल के अलावा पुलिस राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में भी लगातार कासवा की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस ने कासवा के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ जारी रखी हुई है लेकिन कासवा की लोकेशन संबंधी कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है.। 

SIT में तीन नए स्पेशलिस्ट शामिल
पेटलावद ब्लास्ट की जांच के लिए गठित एसआईटी में तीन नए पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। झाबुआ एसपी ने रविवार शाम को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। इन तीन सदस्यों में दो एसआई और एक हेड कांस्टेबल को शामिल किया गया है। ये सभी गंभीर आपराधिक मामलों को सुलझाने में विशेषज्ञ माने जाते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!