जज पर रिश्वत लेने का आरोप: वकील हड़ताल पर

इंदौर। महू के वकील जेडी तिवारी ने अतिरिक्त जिला जज के खिलाफ पांच लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बारे में इंदौर अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिशन को लिखित शिकायत भी की है।

तिवारी का आरोप है कि प्रथम अतिरिक्त जिला जज प्रदीप मित्तल ने दीवानी मुकदमा नंबर 11ए/2015 में 17 जून 2015 को अनुचित लाभ रुपए पांच लाख की रिश्वत लेकर वाद निरस्त कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत अभिभाषक संघ महू को भी की थी।

अभिभाषक संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित कर मित्तल के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त होने की जांच एवं आवश्यक न्यायिक कार्रवाई की मांग की है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव अनिल ओझा ने एसोसिएशन की ओर से अधिकारियों को शिकायत करते हुए मित्तल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दो दिन तक कोर्ट में नहीं करेंगे काम
जिला अभिभाषक संघ ने मामले को लेकर मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। अध्यक्ष रवींद्रसिंह गौड़ और सचिव गोपाल कचोलिया ने बताया कि सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि संघ का कोई भी सदस्य दो दिन तक मित्तल के न्यायालय में उपस्थित नहीं होगा। जिला कोर्ट सहित अन्य कोर्टों में कामकाज सामान्य दिनों की तरह चलता रहेगा। -नप्र

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !