भोपाल। मध्यप्रदेश के मैदानी पुलिसकर्मियों को फिटनेस के लिए दिया जाने वाला पौष्टिक आहार भत्ता अब 300 रुपए ज्यादा यानी 650 रुपए प्रतिमाह मिलेगा। इस संबंध में पीएचक्यू के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकृत कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अफसरों को पौष्टिक आहार के लिए समान रूप से 650 रुपए देने की पुलिस मुख्यालय की सिफारिश लंबे समय से वित्त विभाग में अटकी थी। इसे लेकर शासन व पुलिस अफसरों की बैठक भी हुई। अब वित्त विभाग इस पर सहमत हो गया है। अब तक दिए जा रहे 350 रुपए पौष्टिक भत्ते को बढ़ती मंहगाई में अपर्याप्त मानते हुए पीएचक्यू ने इस राशि में वृद्धि करने की सिफारिश की थी।
यह राशि वेतन के साथ जुड़कर ही मिलती है। जून में मिलने वाले वेतन से ये लाभ दिया जाएगा। 60 रुपए से शुरुआत: जानकारी के मुताबिक पुलिस के आरक्षकों से लेकर निरीक्षकों तक को लगभग पांच साल पहले तक महज 60 रुपए प्रतिमाह आहार भत्ते के रूप में दिए जाते थे, तब बमुश्किल इसमें इजाफा किया जा सका था। अब इसे लगभग दो गुना किया जा रहा है।
