नायब तहसीलदार ने किसान को कोर्टरूम में पीटा | Sagar News

सागर। जमीन के मामले में पेशी करने गए नरयावली-परसोरिया न्यायालय के नायब तहसीलदार स्टाफ पर बदसलूकी का आरोप लगा है। कलेक्टर अशोककुमार सिंह से की गई शिकायत में पीड़ित युवक देवराजसिंह निवासी डूंगासरा ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को वह अपनी पैतृक जमीन की पेशी करने गया था।

तब वहां नायब तहसीलदार निर्मलसिंह राठौर ने मेरे साथ बदसलूकी की व वहां मौजूद कुछ वकीलों ने मारने की भी कोशिश की। जबकि इस मामले में कलेक्टर सिंह का कहना है कि युवक की शिकायत पर एसडीएम कमल सोलंकी से मामले की जांच कराई गई।

इसमें मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक अपने केस से संबंधित एक आर्डरशीट लेकर भागा। जिसके चलते वह गिर गया और उसे चोट आई। इसके बावजूद युवक के आरोपों के मद्देनजर उसकी एमएलसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि उसे लगी चोट की वास्तविकता पता चल सके।

नायब तहसीलदार राठौर का कहना है कि इस मामले में मेरा कोई दोष नहीं है। दरअसल पूरा झगड़ा दोनों पक्षकारों के बीच में हुआ था। वे न्यायालय परिसर में ही गाली-गलौज कर रहे थे । उन्हें रोकने के लिए मैंने टोका। इसी दौरान ये युवक एक आर्डरशीट लेकर भाग खड़ा हुआ। संभवत: उसे इसी दौरान चोट आई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!