भोपाल| सात सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए अध्यापकों ने मंगलवार को बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास धरना दिया। इस दौरान हुई सभा को संगठन के प्रांताध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, शिक्षाविद डॉ. अनिल सदगोपाल और पूर्व मुख्य सचिव शरदचंद्र बेहार समेत कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में संविलियन करने पुरुष अध्यापकों का तबादला करने, अनुकंपा नियुक्ति देने, एईओ की नियुक्ति में गड़बड़ी दूर करने, अंशदायी पेंशन योजना समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। धरने के बाद यदि मांगें पूरी नहीं की गईं ताे प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी।