हैकर्स के टारगेट पर मप्र का मंत्रीमण्डल | Political News

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक अनौपचारिक चर्चा में अपने मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी मंत्री मोबाइल पर बात करते समय पूरी सावधानी बरतें। कोई भी ऐसी बात न करें, जिससे सरकार या वे खुद कठघरे में खड़े हो जाएं। खुफिया रिपोर्ट मिली है, प्रदेश में 'साइबर हैकर" सक्रिय हैं, जिनकी नजर मंत्रियों पर है।

मंत्रियों की मोबाइल कॉल टेप (इंटर सेप्शन) करने की कोशिश की जा रही है। कैबिनेट खत्म होने पर सभी अफसरों के जाने के बाद उन्होंने मंत्रियों से कहा कि इंटेलिजेंस से मिली सूचना के हिसाब से प्रदेश में एक साइबर हैकर गिरोह सक्रिय है, जो मंत्रियों की मोबाइल पर होने वाली बातें टेप करने का काम कर रहा है।

लिहाजा सभी लोग स्वयं तो सतर्क रहें ही, साथ ही अपने विशेष सहायक और ओएसडी को भी सतर्क रहने कहें। सीएम ने इसके साथ ही ये भी हिदायत दी कि ध्यान रखें कि यह बात कहीं बाहर न जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!