नई दिल्ली। इंडिया टीवी और सी-वोटर के एक सर्वे में अब मात्र 59 प्रतिशत लोग ही मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं जबकि 41 प्रतिशत लोग नाराज। इस एक साल में नाराज लोगों की संख्या बढ़ी है, मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ नीचे आया है लेकिन अभी भी भारत की आशाओं का केन्द्र मोदी ही है।
सुषमा नंबर वन, राजनाथ सिंह नंबर दो पर
इस सर्वे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को कामकाज के आधार पर बेस्ट मिनिस्टर बताया गया है। स्वराज के कामकाज को 56 फीसदी लोगों ने अच्छा, 31 प्रतिशत ने औसत और केवल 13 फीसदी ने खराब माना। इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नंबर आता है। उनके कामकाज को 50 फीसदी लोगों ने अच्छा, 36 फीसदी ने औसत और 14 प्रतिशत ने खराब माना। वित्त मंत्री अरूण जेटली के कामकाज को 48 फीसदी ने बेहतर, 28 ने औसत और 23 फीसदी ने खराब बताया। एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी के कामकाज को 44 फीसदी लोगों ने ही अच्छा बताया। वहीं नितिन गडकरी का प्रतिशत तो और भी कम रहा। केवल 40 प्रतिशत लोगों ने उनके कामकाज को बेहतर बताया है।
सरकार के लिए संकेत
इसी सर्वे में करीब 78 फीसदी लोगों ने ये भी कहा कि मोदी सरकार को लैंड बिल वापस ले लेना चाहिए। सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है और 63 फीसदी लोगों ने कहा है कि मोदी सरकार की इमेज गरीब और किसान विरोधी हो गई है। इस सर्वे में 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बीते एक साल के दौरान पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
मोदी के लिए झटका
सर्वे में क्षेत्रीय आधार पर भी मोदी के बारे में लोगों की राय जानी गई। उत्तर भारत में 65, पश्चिम में 52, पूर्वी भारत में 34 और दक्षिण भारत में 38 फीसदी लोगों ने कहा कि पिछले एक साल में पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है।
स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन
मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर 46 फीसदी लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान, 19 फीसदी ने जन-धन योजना, 18 फीसदी ने मेक इन इंडिया व 11 फीसदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना को अच्छा बताया।