जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय दो माह के भीतर चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद भरेगा। इसके लिए विवि प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रानीदुर्गावती विवि से भर्ती प्रक्रिया के नियमावली मांगी गई है, जिसके बाद विवि के तकरीबन 100 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जानकारी के मुताबिक पिछले 10 साल से ये पद खाली हैं, जिन्हें अब भरने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि दैनिक वेतन भोगी अभी भी अपने नियमितिकरण की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
तीन माह का दिया वक्त
दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिन पूर्व उन्होंने जमकर हंगामा किया था, जिसके बार कुलपति प्रो.व्हीएस तोमर ने एक कमेटी बनाकर उसे मामले की जांच दी। हालांकि इन पदों को भरने के लिए विवि प्रशासन ने दैनिक वेतन भोगियों को 3 माह का समय दिया है, लेकिन बीच में ही चतुर्थ श्रेणी के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे दैनिक वेतन भोगी परेशान हैं।