भोपाल से नेपाल तक भूकंप के झटके | earthquake

भोपाल। एक बार फिर भूकंप आ गया। भोपाल से नेपाल तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में यह 7.4 तीव्रता का भूकंप था। मध्यप्रदेश में ग्वालियर, छतरपुर, दमोह एवं इस सीमा से लगे तमाम जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 2 झटके सहन कर चुकीं पुरानी इमारतों में दरारें आ गईं हैं। उत्तर भारत में फिलहाल 1 व्यक्ति की मौत के समाचार आ रहे हैं। 

एकसाथ दो भूकंप से हिला पूरा उत्तर भारत नेपाल और अफगानिस्तान में रहा केंद्र. भारत के दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों में तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल के काठमांडू में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल के चौतारा में एक इमारत ढह गई. इसमें कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं जबकि चार लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. 

भूकंप के दौरान नेपाल में 3 बड़े भूस्खलन भी हुए. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि नेपाल केंद्र वाले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र नेपाल के दोलाखा और सिंधूपालचौक के बीच कोडारी में रहा. जमीन से 19 किमी नीचे रहा भूकंप का केंद्र. वहीं अफगानिस्तान वाले भूकंप की तीव्रता 6.9 रही. वहीं बिहार में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.

मंगलवार को दोपहर 12:35 के करीब दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ देर बाद 1 बजकर 10 मिनट पर फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसके अलावा बिहार के पटना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके 1 मिनट 30 सेकेंड तक महसूस किए गए. नेपाल में 25 अप्रैल को महाभूकंप में हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. दिल्ली सचिवालय बिल्डिंग को खाली कराया गया. नेपाल भारत के अलावा बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग बदहवासी में दौड़ते हुए अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकले.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भूकंप के और झटके आ सकते हैं हालांकि यह झटके छोटे होंगे. मौसम विभाग के महानिदेशक ने कहा कि भूकंप के आफ्टर शॉक आने आशंका है.

काठमांडू में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है. NOTAM ने कहा कि इस दौरान किसी भी फ्लाइट को न टेकऑफ किया जाएगा और न ही लैंड की जाएगी. नेपाल में एक, अफगानिस्तान में दो भूकंप आए. अफगानिस्तान में 6.9 के अलावा 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेपाल में कई लोगों के घायल होने की खबर है.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं नेपाल के काठमांडू में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. नॉर्थ ईस्ट के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर आ रही है. दिल्ली मेट्रो ट्रेन को भी रोक दिया गया.

भूकंप झटकों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं दफ्तर जा रहा हूं और वहां एनडीआरएफ अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा. पैनिक करने की जरूरत नहीं है. एनडीआरएफ टीम अलर्ट पर है.'

उस समय में भी उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बिहार के पटना समेत दिल्ली एनसीआर, कोलकाता लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

विंध्य और महाकौशल में भी भूकंप के झटके
जबलपुर। महाकोशल और विंध्य में मंगलवार दोपहर 12.35 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक पखवाड़े में तीसरी बार धरती हिलने से लोग दहशत में हैं। इसके आधा घंटे बाद फिर धरती हिली।

जानकारी के अनुसार रीवा, सतना, शहडोल, मंडला, कटनी, सिंगरौली सहित विंध्य और महाकोशल के अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटका करीब 15 सेकंड तक महसूस किया गया।

इस दौरान ऑफिस व घरों से लोग जल्दी-जल्दी बाहर निकल आए। इसके पूर्व 25 व 26 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!