भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन देने आ रहे अतिथि शिक्षकों की गिरफ्तारियां आधी रात से ही शुरू हो गईं थीं। रात 2.30 बजे करीब एक दर्जन हथियारबंद पुलिस जगदीश शास्त्री को उनके घर से उठा ले गई जबकि भोपाल पहुंचे अतिथि शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें तब तक बंद रखा गया जब तक कि अमित शाह वापस नहीं लौट गए।
अमित शाह के भोपाल आगमन पर मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक संघ द्वारा उनको ज्ञापन का कार्यक्रम रखा था। इस ज्ञापन कार्यक्रम मे प्रदेश के 1 लाख अतिथि इकट्ठा होंना था। इसी बात से भयभीत होकर प्रदेश सरकार ने जगदीश शास्त्री को रात 2.30 बजे उन्हें उनके घर से 15 सस्त्र पुलिसकर्मियों ने ऐसे गिरफ्तार किया जैसे वो किसी आतंकवादी संगठन चलाते हों और दूसरे दिन तक 5 बजे तक थाने मे बिना किसी पूछताछ और कारण के बिठाया और भोपाल पहुंचे हजारों आथिति शिक्षकों को बसों मे ठूंस ठूंस कर सेंट्रल जेल डाल दिया। इस प्रकार के सरकार के तानाशाह पूर्ण रवैये से पूरा कर्मचारी जगत नाराज़ हैं और सरकार की घोर भर्त्सना करती हैं। आन्दोलन हमारा मौलिक आधिकार है इसको सरकार कुचलने की कोशिश करेगी तो इसका पुरजोर विरोध होगा।