धान की कस्टम मिलिंग: कलेक्टर ने दिए नियमित जांच के आदेश

बालाघाट। बालाघाट जिले में सरकारी धान की कस्टम मिलिंग कर पुराना अवमानक स्तर का यूपी और बिहार में वितरित किया जाना वाला सरकारी राशन का चावल जिले में नागरिक आपूर्ति निगम को तौलने के प्रकाश में आये मामले को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर व्ही किरण गोपाल ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश जारी किये है कि वे नियमित रूप से नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों की जांच करे ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किये जाने के लिये घटिया चावल प्रदाय किये जाने पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया की किसी भी व्यक्ति या संस्था को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में घटिया चावल की आपूर्ति नही करने दी जायेगी तथा सरकारी गोदामों में घटिया चावल मिलने पर सक्षम एंजेसी से जांच करवाकर कडी कार्यवाही की जायेगी।

इस तरतम्य में जिले के कटंगी तहसील में एसडीएम जी सी डेहरिया ने 12 मई को कटंगी मुख्यालय स्थित वेहर हाउस के गोदाम की औचक जांच की और वहां संग्रहित 8 चांवल के लाटो को गुणवत्ताविहीन पाया। चावल के नमूने संग्रहित कर जांच के लिये भेजे गये है तथा चांवल के घटिया और अवमानक पाये जाने की जानकारी जिलाधीश को अग्रीम कार्यवाही के लिये समप्रेषित कर दी गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!