रामनरेश से नहीं मिले राष्ट्रपति, मप्र भवन से बाहर तक नहीं झांका

नई दिल्ली। मप्र के राज्यपाल रामनरेश यादव को भारत के राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी ने मिलने का समय नहीं दिया। वो शुक्रवार को दिनभर इंतजार करते रहे। इस दौरान वो अपने सुइट में ही रहे, बाहर तक नहीं निकले। उल्लेखनीय यह भी है कि उनके सुरक्षाकर्मी ग्राउंड फ्लोर तैनात हैं किसी से मिलने नहीं दे रहे।

राज्यपाल रामनरेश यादव ने शुक्रवार का दिन मध्यप्रदेश भवन के गवर्नर सुइट में गुजारा। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात का समय मांगा था लेकिन समय नहीं मिला। उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में हुई गड़बड़ी के आरोप में एसटीएफ द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद वे पहली बार दिल्ली आए।

मध्यप्रदेश भवन की पहली मंजिल स्थित गवर्नर सुइट की ओर किसी को आने न देने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही सुरक्षाकर्मी तैनात थे। आमतौर पर गवर्नर सुइट तक जाने के रास्ते खुले रहते थे। राज्यपाल कार्यालय के मुताबिक पहले से तय कार्यक्रम के तहत उन्हें शनिवार को भोपाल लौटना था। फिलहाल उनका अगला कार्यक्रम तय नहीं है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !