
व्यापमं घोटाले की शुरूआत के समय ही भोपाल समाचार ने संघ सूत्रों के आधार पर इस निर्णय का खुलासा कर दिया था। स्पष्ट रूप से प्रकाशित कर दिया गया था कि शिवराज सिंह चौहान की विदाई सुनिश्चित हो गई है, अगला विधानसभा चुनाव शिवराज के नेतृत्व में नहीं लड़ा जाएगा और वो केन्द्र की राजनीति में ट्रांसफर किए जाएंगे।
व्यापमं घोटाले का शोर तेज होने पर लोगों को लगने लगा कि सीएम को हटाया जाएगा परंतु तब भी भोपाल समाचार ने स्पष्ट किया था कि इस विषय में अभी तक तारीख तय
नहीं हुई है और इसका निर्णय दिसम्बर के आसपास होगा।
आज अमर उजाला ने भोपाल समाचार की इस संदर्भ में प्रकाशित सभी खबरों पर मुहर लगा दी है। अमर उजाला के दिल्ली ब्यूरो से हिमांशु मिश्र ने की रिपोर्ट आज प्रकाशित हुई है। आज खुद
पढ़िए क्या कुछ लिखा है इसमें:—
परिकर के बाद शिवराज-रमन भी केंद्र में आएंगे!
हिमांशु मिश्र/नई दिल्ली. केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर परिकर की केंद्रीय राजनीति में नई पारी की शुरुआत कराने के बाद भाजपा अपने दो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए भी भावी भूमिका की पटकथा तैयार रही है। राज्यों में नए नेतृत्व को उभारने की योजना के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम शिवराज सिंह चौहान और डॉ रमन सिंह को फिर से केंद्रीय राजनीति में उतारा जा सकता है।
ये दोनों नेता देर-सबेर या तो मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बन कर या पार्टी के केंद्रीय संगठन से जुड़ कर राष्ट्रीय राजनीति में दूसरी पारी की शुरुआत कर सकते हैं। दरअसल परिकर को केंद्रीय
राजनीति में उतारे जाने संबंधी फैसले के दौरान आलाकमान ने चौहान के भी नाम पर गंभीरता से विचार किया था।
हालांकि तब सुरेश प्रभु को भी मंत्रिमंडल का सदस्य बनाने और किसी भी तरह से राज्यसभा की अतिरिक्त सीट का जुगाड़ न हो पाने की स्थिति के कारण इस योजना पर विराम लगा दिया गया।
देर-सबेर केंद्रीय संगठन का बनेंगे हिस्सा
हालांकि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद संगठन विस्तार के मद्देनजर एक बार फिर से इन दोनों मुख्यमंत्रियों की भावी भूमिका पर मंथन शुरू हुआ है। फिलहाल राज्यों में नए नेतृत्व को उभारने की आलाकमान की योजना से राजस्थान को दूर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल विस्तार में संगठन के कई दिग्गजों के जगह बनाने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टीम में 5 महासचिवों और तीन उपाध्यक्षों की कमी हो गई है। बड़ी सच्चाई यह भी है कि ये दोनों ही मुख्यमंत्री पार्टी में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के दौर की फसल हैं।
जहां तक मध्यप्रदेश की बात है तो वहां सरकार में शामिल कैलाश विजयवर्गीय आलाकमान की पहली पसंद हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमित शाह ने विजयवर्गीय को हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया था। हरियाणा में शानदार नतीजे दिलाने के बाद विजयवर्गीय की पार्टी अध्यक्ष से नजदीकी और बढ़ी है।
उधर, छत्तीसगढ़ में पार्टी को लगातार तीसरी जीत दिलाने वाले डॉ रमन सिंह बिलासपुर में नसबंदी कैंप में डाक्टरों की लापरवाही से एक दर्जन से भी अधिक महिलाओं की मौत के बाद निशाने पर हैं। सिंह के सामने इसी महीने निगम चुनाव की बड़ी चुनौती आने वाली है। अगर निगम चुनाव के नतीजे पार्टी के अनुकूल न रहे तो रमन की परेशानी में और इजाफा होना तय है।