भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष व सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति के निर्णयानुुसार श्री कल्याणसिंह दांगी को विदिशा विधानसभा उपचुनाव हेतु पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है।
सनद रहे कि इस सीट के लिए मिसेज सीएम साधना सिंह की मांग की जा रही थी और इसी के चलते नाम घोषित करने में काफी विलंब भी हुआ।
कौन है कल्याण सिंह
मोहर सिंह भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। पूर्व विधायक मोहर सिंह के भाई हैं। इसके इतर फिलहाल उनकी कोई खास पहचान नहीं है। दो बार सरपंच रहे और वर्तमान में जनपद सदस्य हैं।
क्यों दिया गया टिकिट
रिश्तेदारी के चलते साधना सिंह को टिकिट देना असंभव हो गया था अत: मुकेश टंडन का नाम आगे बढ़ाया गया परंतु मुकेश टंडन के नाम पर सहमति नहीं बन पाई। राघवजी का डर सता रहा था कि कहीं उनके षडयंत्र चुनाव में चूना ना लगा दें। अंतत: कल्याण सिंह का नाम सामने आया। माना जा रहा है कि कल्याण सिंह को राघवजी का भी आशर्वाद प्राप्त है और सभी को साधने की कला उन्हें आती है।
अब क्या होगा
जीत आसान हो जाएगी और इज्जत बच जाएगी। राघवजी का डर भाजपा में इस कदर समाया हुआ है कि वो किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहते। सत्ता और शिवराज होने के बावजूद वो विदिशा सीट को खतरे में नहीं डालना चाहते थे।