सिर्फ 1 रुपए में कीजिए हवाई यात्रा

भोपाल। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह कोई लकी ड्रॉ नहीं है। स्पाइसजेट की सस्ती किराया योजना है। स्पाइसजेट ने सिर्फ एक रुपये में एयर टिकट ऑफर किया है। इससे तमाम घरेलू एयरलाइंस के बीच प्राइस वॉर शुरू होने के संकेत हैं।

माना जा रहा है कि अब अन्य एयरलाइंस भी इस तरह की स्कीमें ला सकती हैं। हालांकि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट की एक रुपये की टिकट सेवा को बाजार को बिगाड़ने वाला व गड़बड़ी वाला करार दिया और उसे इस पेशकश को तत्काल रोकने के निर्देश दे दिए।

स्पाइसजेट की यह योजना 1 जुलाई 2014 से लेकर 28 मार्च 2015 तक सफर करने वालों के लिए है लेकिन इसके लिए पैसेंजरों को 1 से लेकर 3 अप्रैल तक टिकट बुक कराना होगा। एक रुपये की योजना के तहत बेस प्राइस नहीं देना होगा। टैक्स और अन्य चार्जेज लगेंगे। यह ऑफर घरेलू नेटवर्क पर लागू होगा। स्पाइसजेट ने इसके अलावा 799 और 1499 की स्कीम भी शुरू की है।

एविएशन एक्सपर्ट हर्षवर्धन का कहना है कि अक्सर एयरलाइंस अपना कैश फ्लो बढ़ाने के लिए इस तरह की स्कीमें लाती हैं। लेकिन यह नहीं माना जाना चाहिए कि सभी पैसेंजरों को एक रुपये में ही टिकट मिल जाएगा।

टिकट बुक कराने वालों को टैक्स और दूसरे चार्ज देने होंगे। एयरलाइंस सभी सीटों के लिए ऐसी स्कीमें नहीं लातीं। कुछ सीटें ही ऐसी स्कीमों में रखती हैं।

एविएशन सेक्टर के जानकारों का कहना है कि सबसे सस्ती एयरलाइंस एयर एशिया जल्द ही अपना ऑपरेशन भारत में शुरू करने जा रही है। माना जा रहा है कि वह पैसेंजरों को लुभाने के लिए नई स्कीमें लाएगी।

स्पाइसजेट का यह कदम भी उसी के असर के रूप में देखा जा रहा है। सभी एयरलाइंस के सामने अपना मार्केट शेयर बचाने और बढ़ाने की चुनौती है। ऐसे में मुमकिन है कि अन्य एयरलाइंस भी इस तरह की सस्ती स्कीम लाकर पैसेंजरों को लुभाने की कोशिश करेंगी।

...और फिर क्रैश हुई वेबसाइट:
एयरलाइंस सस्ती टिकटों की स्कीमें तो घोषित करती हैं लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायतें रहती हैं कि स्कीम वाले दिनों में एयरलाइंस की वेबसाइट खुलती ही नहीं, जिससे वे सस्ती टिकट ले ही नहीं पाते।

मंगलवार को भी स्पाइसजेट की स्कीम शुरू होने के पहले दिन ऐसी ही स्थिति रही। इस बारे में स्पाइसजेट के प्रवक्ता का कहना था कि कुछ देर के लिए यह दिक्कत हुई थी लेकिन उसे फौरन दुरुस्त कर दिया गया।

उनका कहना था कि कई बार एकसाथ बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट पर जाते हैं, जिससे वेबसाइट जाम हो जाती है। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस की वेबसाइट के अलावा ट्रैवल पोर्टल और ट्रैवल एजेंटों के जरिए भी टिकट बुक कराए जा सकते हैं।

स्पाइजेट की बेवसाइट पर जाकर अभी टिकिट बुक कराने के लिए कृपया यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!