यात्री बस पलटी 16 घायल 6 रेफर

मो ताहिर/कोटरी कलां। राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील के पडल्या गांव की रावण बड़ली के पास यात्री बस पलटने से 16 यात्री घायल हो गए।

घायलों को सारंगपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया इसमें से 6 गंभीर घायल यात्रीयो को शाजापुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार बस के कमानी के पत्ते टूटने से मातेसवरी ट्रैवल्स बस पलटगाई बस सारंगपुर से पडल्यामाता भैसवामाता खुजनेर होती हुई पचोर जा रही थी । बस में तकरीबन 35 यात्री सवार थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!