जल्लाद जीएम की जांच शुरू

ग्वालियर। बिजली कंपनी में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ अभिजीत श्रीवास्तव के द्वारा महाप्रबंधक शहर वृत की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने पर अनेक सहायक यंत्रियों द्वारा सीएमडी बिजली कंपनी एवं महामहिम राज्यपाल तथा कलेक्टर ग्वालियर पी नरहरि को ज्ञापन सौंप कर आत्महत्या के लिये प्रताडि़त करने वाले अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी,
इस मांग पर तथा पूर्व में हुई अन्य शिकायतों के चलते मामले को गंभीरता से लेते हुये, कलेक्टर पी नरहरि ने सीएमडी बिजली कंपनी नितेश व्यास को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिये लिखा था। साथ ही चुनाव में स्थितियां न बिगड़ें इस बावत भी लिखा था, इस पत्र के बाद बिजली कंपनी के सीएमडी ने मुख्य महाप्रबंधक बीरेन्द्र गुप्ता को मामले की जांच के निर्देश दिये थे। अभिजीत मामले में जांच के लिये तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जिसमें महाप्रबंधक ओपी चैहान, डीबी ढोगले एवं एजी देवले शामिल हैं तीनों अधिकारियों ने सिटी सेंटर कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों से पोस्टिंग की जगह पर पूछताछ की स्वभाव, मानसिक तनाव और अन्य बातों को लेकर पूछताछ की। सहायक यंत्रियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अधिकारी निष्पक्ष बिना दबाब के जांच करें तभी सच्चाई सामने आयेगी।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !