पीएमटी घोटाला: 6 नई गिरफ्तारियां

भोपाल। पीएमटी फर्जीवाड़े मामले में एसटीएफ की टीम ने तीसरे सरगना के साथी सहित छह लोगों को पकड़ा है, जिनमें एक छात्र का शिक्षक पिता भी शामिल है। सरगना के लिए छात्र तलाशने वाले युवक को रिमांड पर लिया है।

पीएमटी रैकेट फर्जीवाड़े में एसटीएफ की टीम लगातार छात्रों और उनके अभिभावकों की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने छह आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया। एसटीएफ ने एक आरोपी का रिमांड मांगा था। जांच अधिकारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि तीसरे सरगना डॉ. संजीव शिल्पकार को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में अपने साथी डॉ. विकाससिंह चंदेल निवासी चित्रकूट का नाम लिया था। 

इस पर टीम ने विकास को गिरफ्तार किया। उसे न्यायाधीश ने 2 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है। एसटीएफ ने मेघनगर और झाबुआ में भी कार्रवाई की है। यहां छात्र और उनके अभिभावक को पकड़ा है। जांच अधिकारी द्विवेदी ने इनके नाम रामलाल वारिया और धीरज वारिया निवासी मेघनगर, योगेंद्र डाबर और संतोष डाबर निवासी झाबुआ, अरविंद सिन्हा निवासी छतरपुर बताए हैं। संतोष सरकारी शिक्षक है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !