नसरूल्लागंज। जहां एक ओर आसाराम बापू पर लगे रेप के आरोप अभी सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, एक और बाबा की घिनौनी करतूत का मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। पुलिस ने ढोंगी बाबा समेत तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि मंदिर पर आश्रम बनाकर रह रहा एक साधु बंधक बनाकर एक नवविवाहिता के साथ ज्यादती करता था। इस काम में उसका पति और सास भी मदद करती थी। इसी के दम पर बाबा चार महीने तक महिला पर कहर बरपाता रहा। यहा मामला मध्यप्रदेश के नसरूल्लागंज के नीलकंठ गांव में नर्मदा तट पर बने एक आश्रम का है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीडिता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब दबिश दी तो वहां वहां पीडिता, सास, पति और बाबा मिले। महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। यहां उसका तीन दिन तक उपचार चला। इसके बाद मंगलवार को महिला नसरूल्लागंज आई और 55 साल के टुन्नी बाबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
पीडिता ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व ही शादी हुई थी। शादी के बाद से मुझे सास और पति दहेज के लिए प्रताडित करते थे। दस दिन के बाद ही मुझे नीलकंठ में पौराणिक नर्मदा मंदिर की पूजा करने वाले टुन्नी बाबा के पास छोड दिया गया। यहां पिछले चार माह से बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट व दुष्कर्म किया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।