ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ बेईमानी करेगी बिजली कंपनी

भोपाल। आप बिजली का इस्तेमाल पूरी ईमानदारी से करते हैं और समय पर बिजली का भुगतान करते हैं, ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी भी आपसे ईमानदारी बरतेगी, तो आप गलत हैं। मप्र विद्युत वितरण कंपनी अब अपने नुकसान की भरपाई ईमानदार उपभोक्ताओं से करेगी।

कंपनी शहर के कुल चोरी की खपत को जोड़कर उसकी राशि ईमानदार उपभोक्ताओं से वित्तीय भार के रूप में वसूल करेगी। इसको लेकर कंपनी ने अपनी पूरी तैयारी भी कर ली है। यह राशि कंपनी प्रत्येक वर्ष उपभोक्ताओं से साल में एक बार जमा कराया करेगी। राशि को जमा करने वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटने का अधिकार भी कंपनी के पास ही रहेगा।


वित्तीय भार के रूप में वसूलेगी पैसा


विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं से वित्तीय भार लेकर अपने नुकसान की पूर्ति करेगी। जिस इलाके से बिजली अधिक चोरी हो रही है, उस क्षेत्र के ईमानदार उपभोक्ता से वित्तीय भार अधिक वसूला जाएगा।

कैसे हो रहा प्रचार


मप्र क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लोगों को जागरुक करने के एक बैनर तैयार किया है। इस बैनर में साफ लिखा है कि ईमानदार लोगों से ही चोरी के बिजली की भरपाई की जाएगी। अगर लोगों को इससे बचना है, तो वह बिजली चोरी की सूचना विद्युतकर्मियों को दें। सूचना देने वाले को ईनाम की राशि भी दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!