Chhindwara News: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के 24 नवीन पद मंजूर, सांसद की अपील पर कैबिनेट का फैसला

Bhopal Samachar
छिंदवाड़ा
। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को इलाज के लिए अच्छी से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने सतत प्रयास करने वाले सांसद बंटी विवेक साहू की एक पहल और रंग लाई है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने सांसद बंटी विवेक साहू के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को अनुपम सौगात मिली है। 

सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया था

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद ने प्री क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल डिपार्टमेंट में 24 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। सीटों को बढ़ाने के लिए सांसद बंटी विवेक साहू ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से आग्रह किया था। सांसद श्री साहू के आग्रह को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज सिम्स के आठ डिमार्टमेंट में 24 सीटों की मंजूरी देकर इजाफा किया गया है। सांसद बंटी विवेक साहू के भागीरथी प्रयासों का नतीजा है कि नॉन क्लीनिकल और पैरा क्लीनिकल विषयों के सीनियर रेसीडेंट के इन 24 पदों के सृजन से छिंदवाड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता पूर्ण सुधार होगा। 

पिछली बार नड्डा से मिलकर MBBS की 50 सीट लाए थे

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर MBBS की 50 सीटों की मंजूरी दिलाई थी। मेडिकल कॉलेज में 24 सीटों की मंजूरी देने पर सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का आभार जताया। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर इसे नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया जा रहा है। यह निर्णय हमारी भावी पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा है कि भविष्य में इसके उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त होंगे। रिपोर्ट: हर्षित दुबे
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!