MP NEWS - शिवपुरी में लठमार विधायक, पिछोर का वीडियो वायरल, मामला भोपाल की सुर्खियों में

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से विधायक श्री प्रीतम लोधी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में श्री प्रीतम लोधी लाठी से एक युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री लोधी का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। वह कलेक्टर और सपा को मामले की जांच के लिए आवेदन देंगे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने इस घटना को भारतीय जनता पार्टी का नया चेहरा बताया है। 

मैं वीडियो की जांच करवाने के लिए कलेक्टर एसपी को आवेदन दूंगा, पिछोर विधायक

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ दिख रहा है एक काले रंग की स्कार्पियों और उसके पीछे एक सफेद रंग की सफारी खड़ी है। काले रंग की स्कार्पियों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई गई है वही सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई गई है। वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियों से एक डंडा निकालकर लड़की की पिटाई करना शुरू कर दिया। लड़के को शायद पहले से पकड़ कर रखा गया था। इस घटना को, घटनास्थल से दूर एक बच्चे ने रिकॉर्ड किया। पिछोर विधायक श्री प्रीतम लोधी का कहना है कि, वीडियो कब का है, यह उन्हें बिल्कुल भी याद नहीं आ रहा है। इस तरह के वीडियो तो चुनाव नजदीक आने पर बाहर आते हैं। इस वीडियो में कुछ छेड़छाड़ करके मिक्सिंग भी की गई होगी। चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल करने का विरोधियों का षडय़ंत्र है। मैं इस वीडियो की जांच करवाने के लिए कलेक्टर-एसपी को आवेदन दूंगा।

उमा भारती के खास प्रीतम लोधी का क्राइम रिकॉर्ड

प्रीतम लोधी पर आपराधिक ट्रेक रिकार्ड भी रहा है। प्रीतम लोधी पर विभिन्न थानों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, जिला बदर, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अपहरण, घर में घुसकर मारपीट सहित अन्य धाराओं में कुल 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उस पर मध्यप्रदेश के अलावा दूसरे प्रदेशों के भी बदमाशों से संपर्क, उन्हें संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। प्रीतम लोधी पर सबसे पहले 1976 में अपराध पंजीबद्ध हुआ। पुरानी छावनी थाने में ही उस पर पहला अपराध पंजीबद्ध हुआ था। उस पर बलवा और मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उस पर हत्या के तीन, हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हुए। उस पर एनएसए और जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। भाजपा नेता श्री उमा भारती उन्हें अपना भाई बताती है। उमा भारती जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनी तब श्री प्रीतम लोधी को भारतीय जनता पार्टी के नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया गया। 

🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें। 
......

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!