RDVV JABALPUR द्वारा 04 से अधिक परीक्षाओं के Time Table जारी - MP EDUCATION NEWS

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने 04 से अधिक परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिए है।

BA & BCOM Time Table 

उल्लेखनीय है कि RDVV ने Notification no 02 के द्वारा BA 2nd Year (Private) (Old Course) ( Main & Supplementary 2nd chance) Exam March- April 2023 (Last Chance) की परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 13 जनवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।Notification no 03 के द्वारा BCOM 2nd Year (Private) (Old Course)(Main & Supplementary 2nd Chance) Exam March- April 2023( Last Chance) का आयोजन दिनांक 13 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं का समय प्रातः 1:00 बजे दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। गौरतलब है कि यदि समय सारणी में यदि कोई प्रश्न पत्र छूट गया हो तो साथ दिनों के अंदर उपकुल सचिव परीक्षा कार्यालय में सूचित करने का कष्ट करें।

MA & PG Diploma in Guidance Counselling Revised Time Table 

इसी के साथ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने अधिसूचना क्रमांक 03 के द्वारा MA Applied Psychology -1st Semester (Reg/ Ex/ ATKT) & PG Diploma In Guidance & Counselling -1st (Reg, Ex, ATKT) Examination 2023- 24 का Revised Time Table जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन क्रमशः 22 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 एवं 24 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तक किया जाना है। इन परीक्षाओं का समय प्रातः 8:00 बजे से 11:00 तक रहेगा।

MSC Mathematics Revised Time Table 

RDVV ने अधिसूचना क्रमांक 03 के द्वारा सूचित किया है कि MSC Mathematics 1st Semester (Reg, Ex, ATKT) Examination 2023- 24 का आयोजन दिनांक 13 जनवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं का समय प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रहेगा। समय सारणी में यदि कोई प्रश्न पत्र छूट गया है तो सात दिनों के अंदर उपकुलसचिव परीक्षा कार्यालय में सूचित करने का कष्ट करें।

इन सभी परीक्षाओं के सेमेस्टर वाइज, दिनवार एवं विषय वार डिटेल्ड टाइम टेबल के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या यूआरएल को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें।

Time_Table-_BA__BCOM-_II_year__Private_Old_Course_Main_Supply-_II_Chance
REVISED_Time_Table-_MA_Applied_Psychology-_I_Sem_and_PG_Diploma_in_Guidance_Counsselling-_I_Sem__Reg_EX_ATKT
REVISED_Time_Table-_MSC_Mathematics-_I_Sem_Reg_EX_ATKT 

⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!