मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रवीना टंडन के फोटो शेयर किए, पढ़िए ऐसा क्या हुआ- BHOPAL NEWS

भारत के कई बॉलीवुड स्टार और बिजनेस टायकून फैमिली को मध्य प्रदेश के जंगल बड़े पसंद आते हैं। अक्सर वह मध्य प्रदेश के जंगलों में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। रवीना टंडन तो जैसे मध्य प्रदेश के जंगलों की दीवानी हो गई है। जब मौका मिलता है मध्यप्रदेश चली आती है। आज सुबह भीमबेटका पहुंची और इसे देखकर मंत्रमुग्ध गई। 

भीमबेटका के लिए रवीना टंडन का मैसेज

भीमबेटका से अपने फोटो शेयर करते हुए रवीना टंडन ने मैसेज में लिखा कि, Day well spent seeing the artwork of our ancestors. Some dating back 10 thousand years. The way they lived, danced, painted, hunted. keeping the heritage site clean aswell as maintaining the sanctity/serenity of our ancients #incredibleindia. रवीना टंडन के ट्वीट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिट्वीट किया है।

भीमबेटका कहां स्थित है और कैसे पहुंचे

भीमबेटका भोपाल से लगभग 46 किमी ड्राइव पर है। इस मार्ग पर टैक्सी और बसें आसानी से उपलब्ध हैं। गुफा की पेंटिंग लगभग 30,000 साल पुरानी है। यहां आकर आप देख सकते हैं कि 30000 साल पहले आपके पूर्वज किस प्रकार के घरों में रहते थे और किस प्रकार का जीवन यापन करते थे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!