प्रति, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, निवेदन कर लेख है कि मैंने माध्यमिक ’शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में विषय सामाजिक विज्ञान से दी थी। परीक्षा उपरांत मुझे 91.48 अंक प्राप्त हुए थे परन्तु नॉर्मलाइजेशन में मेरे अंक घटकर 89.92 अंक हो गए। जिससे मैं परीक्षा में अपात्र घोषित की गई।
पात्र होने के लिए अगर 0.08 अंक बढ़ाये जाते हैं तो मेरा भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। चूँकि मैं विगत 05 वर्षों से अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य कर रही हूँ। साथ ही मेरी अन्य योग्यताएं भी पूर्ण हैं।
निवेदन है कि आपके द्वारा वर्ष 2011 की परीक्षा में जो 0.5 अंक या इससे कम में अनुत्तीर्ण घोषित हुए थे उन्हें उत्तीर्ण किया गया था। श्रीमान्जी से निवेदन है कि मेरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2011 की भाँति मुझे 0.08 अंक देकर पात्र घोषित करने की कृपा करेंगे।
योग्य विनय सेवार्पित है।
स्थानः- केसली प्रार्थी,
दिनांक-29.10.2016 नाम-श्रीमती उमा श्रोती
परीक्षा का नाम - माध्य. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018
परीक्षा का विषय-सामाजिक विज्ञान
रोल नंबर-85056716
जन्मतिथि-15.10.1977
वि.ख.केसली,जिला सागर म.प्र.
मोबाईल-9755709293