सीएम सर, नॉर्मलाइजेशन के कारण मेरे 91.48 अंक घटकर 89.92 हो गए और मैं फेल हो गई | Khula Khat to CM KAMAL NATH

प्रति, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, निवेदन कर लेख है कि मैंने माध्यमिक ’शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में विषय सामाजिक विज्ञान से दी थी। परीक्षा उपरांत मुझे 91.48 अंक प्राप्त हुए थे परन्तु नॉर्मलाइजेशन में मेरे अंक घटकर 89.92 अंक हो गए। जिससे मैं परीक्षा में अपात्र घोषित की गई। 

पात्र होने के लिए अगर 0.08 अंक बढ़ाये जाते हैं तो मेरा भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। चूँकि मैं विगत 05 वर्षों से अतिथि शिक्षक के पद पर कार्य कर रही हूँ। साथ ही मेरी अन्य योग्यताएं भी पूर्ण हैं।

निवेदन है कि आपके द्वारा वर्ष 2011 की परीक्षा में जो 0.5 अंक या इससे कम में अनुत्तीर्ण घोषित हुए थे उन्हें उत्तीर्ण किया गया था। श्रीमान्जी से निवेदन है कि मेरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2011 की भाँति मुझे 0.08 अंक देकर पात्र घोषित करने की कृपा करेंगे।
योग्य विनय सेवार्पित है।

स्थानः- केसली प्रार्थी,
दिनांक-29.10.2016 नाम-श्रीमती उमा श्रोती
परीक्षा का नाम - माध्य. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018
परीक्षा का विषय-सामाजिक विज्ञान
रोल नंबर-85056716
जन्मतिथि-15.10.1977
वि.ख.केसली,जिला सागर म.प्र.
मोबाईल-9755709293
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!