SP साहब से नहीं मिलने दिया तो में आतंकवादी बन जाऊंगा | JABALPUR NEWS

NEWS ROOM
जबलपुर। शराब के नशे में धुत युवक शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और SP से मुलाकात करने की जिद करने लगा। उसकी हालत देखकर स्टाफ ने रोकने का प्रयास किया तो वह आतंकवादी बनने की धमकी देने लगा। कुछ देर बाद बोला कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से दिल्ली में मिलकर अपनी फरियाद सुनाएगा और वहां से चला गया।

खुड़ावल सिहोरा निवासी उत्तम लाल रजक (Uttam Lal Rajak) शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचा। एक क्रेशर कंपनी के मैनेजर के खिलाफ शिकायत करने के लिए उसने एसपी निमिष अग्रवाल (SP Nimish Agarwal) से मिलने की जिद की। पुलिसकर्मियों ने लिखित आवेदन लाने को कहा। वह आवेदन टाइप कराने चला गया।

उत्तम लाल कुछ देर बाद आवेदन लेकर लौटा और नशे की हालत में होने के कारण फिर से एसपी चैंबर के बाहर उपद्रव करने लगा। उत्तम ने जो शिकायत दी उसके अनुसार मानेगांव स्थित एक क्रेशर में काम करता है। क्रेशर मालिक उसकी मजदूरी के 6 हजार नहीं दे रहा जिससे जीवन यापन संकट में आ गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!