RAILWAY में ग्रुप डी के लिए 1 लाख नई भर्तियां | GOVERNMENT NEWS

नई दिल्ली। नए साल में रेलवे ने रोजगार के लिए एक और नई और बड़ी पहल की है। पिछले साल ग्रुप डी के लिए 63 हजार भर्तियां ( Recruitments ) निकालने के बाद अब इसी ग्रुप यानी ग्रुप डी के लिए 1 लाख नई भर्तियां निकालने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार भी ये भर्तियां लेवल 1 (RRC Group D Level-1) पदों पर ही की जाएंगी। लेवल 1 में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4, Technical departments यानी रेलवे के तकनीकि विभागों जैसे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और एसएंडटी में हेल्पर-असिस्टेंट और प्वॉइंट्समैन की नियुक्तियां ( Helder-Assistant and Pointsman's appointments in Electrical, Engineering, Mechanical and S & T ) की जाएंगी। एक बात और खास है और रेलवे में रिक्रूटमेंट के लिहाज से जान लेना जरूरी है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप डी में Recruitment यानी भर्तियों के लिए RRC ( Railway recruitment cell ) बनाया है। यानी अब इन नियुक्तियों की प्रक्रिया और इसका नोटिफिकेशन RRB नहीं बल्कि RRC ही करेगा।


ग्रुप डी में भर्ती की जानकारी (RRC Group D Level 1 2019) / Information about recruitment in Group D

RRC 23 फरवरी यानी आज इन भर्तियों के बारे में नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में करेगा। योग्य और इच्छुक लोग 12 मार्च 2019 से आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे यानी आवेदन कर सकेंगे। एक और अहम बात ये है कि सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को सरकार ने जो 10 फीसदी का जो आरक्षण दिया है, उसका फायदा इन भर्तियों में संबंधित आवेदकों को मिलेगा। आवेदकों की आयु गणना 1 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

कितना होगा आवेदन शुल्क /How much will the application fee

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए होगा। आरक्षित वर्गों (SC, ST, Woman आदि) के लिए यह शुल्क आधा यानी 250 रुपए होगा। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, मिनिस्ट्री के अलावा कुछ अन्य पदों पर भी 30 हजार नियक्तियां की जाएंगी। बता दें कि नॉन टेक्निकल कैटेगरी में टीसी, टाईपिस्ट, टीटीई और एएसएम यानी असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे पद होते हैं। इनके लिए आवेदन 28 फरवरी से किए जा सकते हैं। पैरा मेडिकल स्टाफ कैटेगरी में भी नियुक्तियां की जानी हैं। पैरा मेडिकल के आवेदन 4 मार्च से किए जा सकते हैं।

कब आएगा आरआरबी ग्रुप डी / (RRB Group D Result 2019)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल के आखिर में हुई ग्रुप डी के 63 हजार पदों की परीक्षा के नतीजे इस महीने के आखिर में 28 फरवरी तक जारी किए जा सकते हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !