JEE और NEET के लिये STUDENT कब और कैसे करें AAPLY

JEE और NEET के लिये छात्रों को पूरे एक साल का इंतजार करना पड़ता था, तब जाकर वे अगली परीक्षा में शामिल हो पाते थे। इसके अलावा परीक्षार्थी दोनों में से उस एक्जाम की रैंक का उपयोग काउंसिलिंग में कर सकते हैं, जिसमें उसके अंक बेहतर होंगे। लेकिन इंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई) और नेशनल एंट्रेस एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) में इस साल 5 बड़े बदलाव किए गए हैं। अब यह एक्जाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की जगह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) आयोजित कराएगा। इसको लेकर एनटीए ने वेबसाइट पर इन दोनों ही एक्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के तहत यह परीक्षा वर्ष में दो बार होगी। इसमें स्टूडेंट्स के पास एक या दोनों ही परीक्षा में शामिल होने के ऑप्शन होंगे। एक्सपर्ट तजेंद्र सोलंकी और बालेंदु चांदिल का कहना है कि साल में दो बार एक्जाम कराने का स्टूडेंट्स को फायदा यह होगा कि यदि किन्ही कारणों से उनकी परीक्षा बिगड़ जाए या छूट जाए, तो उन्हें इसे सुधारने का एक और मौका मिलेगा।

ऐसे करना होगा आवेदन/HOW CAN APPLY 
आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की अंकसूची, पासपोर्ट आकार की फोटो, अपना व अभिभावकों का स्कैन हस्ताक्षर, कास्ट व इनकम सर्टिफिकेट, कैटेगरी स्टेटमेंट आदि। एक उम्मीदवार का एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने का कोई प्रावधान नहीं है।

जेईई मेन
जनवरी 2019 में परीक्षा 1 सितंबर से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे।
30 सितंबर 2018 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6-20 जनवरी 2019 के बीच हो सकती है परीक्षा।
फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा।
अप्रैल 2019 में परीक्षा फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
मार्च के दूसरे सप्ताह में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि।
7 से 21 अप्रैल 2019 के बीच कराई जाएगी परीक्षा। 
मई 2019 के पहले सप्ताह में कर दी जाएगी रिजल्ट की घोषणा।

ऐसे समझें स्कोर का गणित
एक्सपर्ट की मानें तो भले ही एक्जाम जनवरी में होंगे, लेकिन एनटीए की ओर से उसके नंबर घोषित होंगे, उसकी एआईआर दूसरे एक्जाम के बाद जारी की जाएगी। इसके बाद दो बार परीक्षा देने वाले छात्रों का फाइनल स्कोर का पता उनके दोनों स्कोर में से बेस्ट स्कोर को ही काउंट किया जाएगा। इससे दोनों एक्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा।

जेईई मेंस का पैटर्न
- परीक्षा में दो पेपर होंगे 
- पेपर-1 (बीई/बी टेक के लिए) 
- पेपर 2 (बीएआरएच/बी प्लानिंग के लिए) 
- परीक्षा मोड : ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) परीक्षा आयोजित की जाएगी

NEET-फरवरी 2019 में होगी परीक्षा
1 अक्टूबर से आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे 31 अक्टूबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि।
3 से 17 फरवरी 2019 के बीच हो सकती है परीक्षा।
मार्च 2019 के पहले सप्ताह में रिजल्ट की घोषणा।
मई 2019 में परीक्षा के लिए मार्च 2019 के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
मार्च के अंतिम सप्ताह तक आवेदन जमा करने होंगे।
12 से 26 मई 2019 के बीच कराई जाएगी परीक्षा।
जून 2019 के पहले सप्ताह में होगी रिजल्ट की घोषणा 

आवेदक की उम्र/AGE LIMIT 
इस एक्जाम के लिए आवेदक की उम्र 17 से 25 वर्ष होना चाहिए। प्रतिभागी नीट के तीन अटैंप्ट दे सकते हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 1400 रुपए एवं अन्य कैटेगरी के आवेदकों को 750 रुपए फीस देनी होगी।

नीट का पैटर्न- क्वेश्चन टाइप- मल्टीपल टाइप क्वेश्चन
सेक्शन: फिजिक्स-45 सवाल 
कैमिस्ट्री- 45 सवाल 
बायोलॉजी- 90 सवाल 
कुल सवाल- 180 
कुल मार्क्स- 720 
सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। 
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की निगेटिव मॉर्किंग रहेगी। 
परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे की होगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !