
कोलार पुलिस के मुताबिक सनखेड़ी कोलार में रहने वाली 3 साल की मासूम का 6 फरवरी को घर के पास ही दानिशकुंज में स्थित 65 गिरधर परिसर में संचालित उक्त स्कूल की नर्सरी क्लास में उसका एडमिशन करवाया गया था। 8 फरवरी से 23 फरवरी तक रोजाना स्कूल जा रही थी। 23 फरवरी को स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने मां को अपनी तकलीफ बताई। मां ने जब बेटी से कारण पूछा, तो उसने स्कूल में उसके साथ लगातार हो रही पूरी घटना बताई।
यह सुनते ही मां के होश उड़ गए। छात्रा की मां ने शिकायत में आरोप लगाया कि स्कूल के संचालक अनुतोश प्रताप सिंह उर्फ एपी सिंह कई दिनों से उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। उसके साथ यह हरकत स्कूल के किचन में की जाती थी। आरोप है कि अनुतोश बच्चों को लाने और छोड़ने के दौरान भी अश्लील हरकत करता था।