
बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं
'आधार पे' से किसी खरीद के बदले भुगतान करते समय अकाउंट नंबर या फिर आइएफएससी कोड बताने की जरूरत नहीं है। आधार नंबर के माध्यम से भुगतान हो जाएगा। हां, इसके लिए जरूरी है कि बैंक खाता केवाइसी व आधार से जुड़ा हो।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
जिस बैंक से चाहेंगे, उससे कटेगी राशि
एक व्यक्ति के आधार नंबर से जुड़े कई बैंक खाते हो सकते हैं। पहले यह संशय था कि 'आधार पे' के माध्यम से भुगतान करने पर राशि आधार से जुड़े किसी भी खाते से कटेगी लेकिन, ऐसा नहीं है। ग्राहक जिस बैंक का नाम बतायेंगे, राशि उसी बैंक के खाते से कटेगी।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
दुकानदारों को करने होंगे 2500 खर्च
'आधार पे' से कैशलेश भुगतान से जुड़ने के दुकानदारों 2500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। उन्हें सिर्फ बायोमीट्रिक सिस्टम, जिसपर थंब इंप्रेशन लिया जाता है, वह खरीदना होगा। यह लगभग 2500 रुपये में मिलता है। इसके लिए वे अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल में ‘आधार पे’ एप डाउनलोड कर उसे अपने प्रतिष्ठान के करंट अकाउंट से जोड़ना होगा। फिर वह ग्राहकों के किसी भी बैंक खाते से एक रुपये से लेकर लाखों रुपये तक कैशलेस भुगतान प्राप्त कर सकता है।
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें