
झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी रेणू ने अपनी शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली, बाद में अपनी पत्नी को जलता देख उसे बचाने गया पपलू भी बुरी तरह से झुलस गया। इस आगजनी में पत्नी की जहां मौके पर हीं मौत हो गयी। वहीं, पपलू को गंभीर हालत में एनएमसीएच ले जाया गया।
इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर मनेर पुलिस के साथ पहुंचे सिटी एसपी ने मामले की छानबीन की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनेर थाना प्रभारी एकरामुल हक ने बताया कि आग किस वजह से लगी और किसने लगायी है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
उन्होंने बताया कि ये घटना पैसों के विवाद में हुई है और पुलिस ने अपनी तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जख्मी पति के बयान पर ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।