
युवक और महिला काफी देर तक सड़क पर खड़े होकर बात करते रहे। गांव वालों का को यह बात हजम नहीं हुई और कानून हाथ में लिया। उन्होंने महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान उसके चेहरे और सिर पर चप्पलें मारी। साथी युवक को भी पीटा। पूरी घटना मार्ग से गुजर रहे लोगों ने देखी। उनमें से कुछ ने वीडियो और फोटा बना लिए। इससे मामला उजागर हुआ। महिला और युवक जान बचाकर बाइक से होशंगाबाद की और भाग गए।