निवेशकों ने PACL मालिक के घर का घेराव

नईदिल्ली। सैकड़ों निवेशकों ने पिछले दिनो अपना लाखों का बकाया भुगतान न करने पर पर्ल्स ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू के फेज-7 स्थित घर को घेर लिया। मौके पर जिले की कई थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंच गए। पुलिस अफसर लोगों को शांत करने में लगे रहे। देर शाम जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से फोन पर बात हुई। कंपनी प्रबंधन ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि शनिवार को कंपनी के दो डायरेक्टर मोहाली पहुंचकर निवेशकों की मांगों को सुनेंगे। इसके बाद देर शाम निवेशक वहां से हटे।

पिछले दिनो काफी संख्या में पर्ल्स ग्रुप के निवेशक फेज-8 दशहरा ग्राउंड में पर्ल्स वर्कर्स व खातेदार यूनियन पंजाब के बैनर तले जुटे। निवेशकों में पंजाब के अलावा राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई इलाकों से लोग पहुंचे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत बैरिकेड लगा दिए। बारिश के बावजूद निवेशक मार्च के रूप में फेज-7 स्थित कंपनी के मालिक के घर की ओेर जाने जाने वाली सड़क पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें डायरेक्टर के घर के पास रोक दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया। प्रशासन की तरफ से निवेशकों को कई बार शांत करने की कोशिश की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!